best news portal development company in india

पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) जोन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार पुलिस के अधिकारियो को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए तैयार की कार्य योजना

SHARE:

 

पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) जोन इन्दौर श्री अनुराग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धार पुलिस के अधिकारियो की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए तैयार की कार्य योजना, साथ ही पूर्व से पेडिंग गंभीर अपराधो, सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतो के शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। 

         आज दिनाँक 24.10.2024 को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री अनुराग के द्वारा पुलिस इकाई धार की अपराध समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक धार कार्यालय में ली गई। उनके आगमन पर पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री अनुराग का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण मौजूद रहे। बैठक में पूर्व से लंबित अपराध, चालान, शिकायतो की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियो को शत प्रतिशत निराकरण महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।  

         पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री अनुराग द्वारा अधिकारियो को बैठक में बताया कि थाना क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट आदि अपराधो में संगठित गिरोह को चिन्हित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाए तो जिले में अपराध की दर पर काफी अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही पुलिस की छवि जनता के बीच किस तरह बनाए रखना है तथा उन्हें जनता के साथ एवं अपराधियो के साथ किस प्रकार से व्यवहार करना है आदि बाते भी विस्तार से बताई गई। थाना प्रभारियो को आगामी त्योहारो को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया साथ ही जिले की अपराध दर पर अंकुश लगाने हेतु सभी अधिकारियो को विशेष कार्य योजना/रणनीति पर कार्य करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। 

          उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी मनावर श्रीमति अनु बेनिवाल (भा.पु.से.), नपुअ धार श्री रविन्द्र वास्कले, नपुअ पीथमपुर श्री अमित सिंह मिश्रा, अअपु धामनोद श्रीमति मोनिका सिंह, अअपु कुक्षी श्री सुनील गुप्ता, अअपु सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल, अअपु बदनावर श्री शेरसिंह भुरिया, रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम बिश्नोई, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमसिंह ठाकुर एवं धार जिलें के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *