best news portal development company in india

विगत दिनों थाना बोरी मे व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश

SHARE:

अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार

 

डकैती के अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार रूपये के ईनामी की उदघोषणा भी की गई थी

बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र में डकैती की घटना का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक  राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 23.10.2024 को फरियादी जगदीश राठौड़ निवासी  रानापुर जिला झाबुआ के द्वारा थाना बोरी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह ग्राम बोरी में बाजार होने से अपनी पीकअप वाहन क्रमांक MP-45-ZB-8761 से वाहन चालक गोपाल मकवाना तथा अन्‍य दो मजदूरों के साथ बाजार में दुकान लगानें आ रहा था कि रास्ते में ग्राम रतनपुरा में तीन मोटर सायकल पर सवार अज्ञात करीबन 7, बदमाश आये और उसके पीकअप वाहन को रोक कर,  फरियादी के पास काले बैग में रखे रूपये 5, लाख तथा सफेद झोले में रखे 60, हजार रूपये कुल 5, लाख 60, हजार रूपये पत्थर से मारपीट कर छीनकर भाग गये।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बोरी पर अपराध क्रमांक- 272/24 धारा 310(2),324(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के द्वारा दिनदहाडे अज्ञात आरोपियों के द्वारा राहजनी की घटना कारित करने पर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करनें हेतु 10 हजार रूपये ईनाम की उद्घोषणा की गई।  

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु बोरी पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्‍यास के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट  नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना बोरी के अधीनस्‍थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लगातार कार्यवाही की जा रही थी, जिसके परिणामस्‍वरूप ही पुलिस टीम को मुखबीर से प्राप्‍त सूचना पर आरोपी सुमल पिता करमसिंह मसानिया निवासी ग्राम गुराड़िया थाना टाण्डा को गिरफ्तार कर आरोपी से लूटा गया मश्रुका में से नगदी 40 हजार रूपये, काले रंग का बैग, फरियादी का आधारकार्ड, आरोपी का मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक साईन मोटर सायकल को जप्त किया गया है तथा अन्य 6,आरोपियों  गिरफतारी के प्रयास पुलिस टीम के द्वारा किये जा रहे हैं। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर  राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना बोरी क्षैत्रान्‍तर्गत दिनदहाडे हुई डकेती की घटना निश्चित ही क्षैत्र मे आमजन मे भय का वातावरण निर्मित कर वारदात के अज्ञात आरोपियों को गिरफतारी सुनिश्चित करना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। घटना को पुलिस टीम के सामुहिक प्रयास से घटना को एक सप्‍ताह के भीतर ही ज्ञात कर लेनें में महत्‍वपूर्ण सफलता मिली है। अज्ञात आरोपी की धरपकड में थाना प्रभारी बोरी उनि. राहुल चौहान, थाना प्रभारी उदयगढ निरी. ब्रजभुषण हिरवे, सउनि. दयाराम भूरिया, प्रआर. 339 पारस अनारे, आर. 65 विशाल धारवार, आर. 49 प्रदीप वास्कले, आर. 249 अर्जुन चौहान, आर. 467 दीपेश राठौर, आर. 188 राहुल भाटिया, आर. 528 रविन्द्र सोलंकी, (सायबर सेल) से प्रआर. 06 दिलीप चौहान ,आर.105 प्रमोद भयडीया ,आर. 42 राहुल तोमर का सराहनिय योगदान रहा है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई