best news portal development company in india

पानसेमल विधायक श्याम बरडे ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन

SHARE:

जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को लेते हैं गंभीरता से करते हैं तत्काल समाधान 

साजिद राजधानी पानसेमल

जनपद पंचायत निवाली में क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई जिसमें ग्राम पंचायत जामनिया, सलून, बुध गांव साहित विभिन्न ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भूमि पूजन की है पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा डॉ हुकुम पवार द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्याम बर्डे जी द्वारा जनता की मांग पर पूरी सक्रियता लगन  के साथ अपने अथक प्रयासों से विधानसभा में विकास की गंगा बहा रहे हैं जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को  विधायक जी की गंभीरता से लेकर उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करते हैं विधायक जी की  जनहितैषी  कार्य शैली से प्रभावित होकर कई कांग्रेस के सरपंच एवं कांग्रेसी  कार्यकर्ता पदाधिकारी   भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं 

चरैवेति-चरैवेति, यही तो मंत्र है अपना ।

नहीं रुकना, नहीं थकना, सतत चलना सतत चलना जनता की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य है कार्यक्रम पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ हुकुम पवार,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री चत्तरसिंह जी पटेल, जनपद सदस्य ,मंडल अध्यक्ष महेश जी वरसाले, सरपंच  सुमजी धार्वे,सरपंच  शोभाराम  सिसोदिया, उपसरपंच मुन्ना कन्नौजे, रुमजू (पटेल)चोहान ,अपुर्व  ब्राम्हाणे, , तुकाराम सिसोदिया, मामा भावसार  जनपद सदस्य सीताराम , बबलू भाई सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *