best news portal development company in india

धार जिले के निसरपुर पुलिस द्वारा बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

 

आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की

धार इकबाल खत्री

धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में 

अपराध क्रमांक 630/ 2024 

धारा 64, 64(2)(M),351 (3) B.N.S व 3/4, 5/ 6 पोस्को एक्ट

जप्त माल- एक बजाज कंपनी की सिटी 100 मोटरसाइकिल कीमती करीबन 50000 रुपए

 

दिनांक 29/10/2024 को पीड़िता ने थाना कुक्षी हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20/10/2024 को गांव का रहने वाला प्रदीप पिता केशव भील उसको बहला फूसला कर मोटर साइकिल पर बैठकर भगा कर ले गया और बड़वानी में केले के खेत में लेकर गया और उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 630/ 2024 धारा 64, 64(2)(M),351 (3) B.N.S व 3/4, 5/ 6 पोस्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को फरार आरोपी प्रदीप पिता केशव भील की तुरंत गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत सिंह बकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी सुनिल गुप्ता के निर्देशन मे थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

दिनांक दि 9.11.2024 को चौकी प्रभारी निसरपुर की टीम द्वारा प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी प्रदीप पिता केशव वास्केल जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देशवालिया को पकड़ा और आरोपी से बलात्कार करने की घटना के संबंध में पूछताछ करते हैं आरोपी प्रदीप भील ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक बजाज कंपनी की सिटी 100 मोटरसाइकिल पेश करने पर पचान के समक्ष मोटरसाइकिल को जप्त किया। आरोपी को दिनांक 10.11.2024 को न्यायालय कुक्षी में पेश किया गया। न्यायालय कुक्षी द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर आरोपी प्रदीप को जिला जेल अलीराजपुर भेजा गया।

इनकी सराहनीय भूमिका

 थाना प्रभारी कुक्षी निरी. राजेश यादव, चौकी प्रभारी उनि नारायणसिंह कटारा, सउनि थानसिंह जमरा, प्रधान आरक्षक अरविंद डावर, सउनि भुवान चौहान, आर. 90 गोरव आर. 852 विरेन्द्र कन्नोजे व आर.55 रविंद्र।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *