बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयती सिंह के निर्देशन में जनपद पंचायत सेंधवा अंतर्गत,क्लस्टर,सेंधवा ,धनोरा,चाचरिया की 34 पंचायतों में क्लस्टर अनुश्रवण शिविर (सीएफटी) एवं विद्यादान अभियान का आयोजन 1नवंबर शनिवार को किया जाएगा।
क्लस्टर अनुश्रवण शिविर (सीएफटी) अंतर्गत शासन की विभिन्न योजनाओं के अनुश्रवण हेतु अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर पंचायतो में नागरिकों को आ रही समस्याओं शिकायतों को दर्ज करेंगे जिनका निराकरण इसके पश्चात ग्राम स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में किया जाएगा।
इसके साथ ही विद्यादान अभियान अंतर्गत सम्बंधित जिला अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में किसी भी कक्षा का 01 सत्र पढ़ाना सुनिश्चित करेंगे।
क्लस्टर अनुश्रवण शिविर (सीएफटी) आयोजन का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ ग्रामों में नागरिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं में नियमानुसार पात्र बनाकर लाभान्वित करना है। ताकि उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण हो सके।
क्लस्टर अनुश्रवण शिविर (सीएफटी) मुख्य बिंदु- स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, योजनाओं एवं आयुष्मान कार्ड,आंगनवाडी से संबंधित सेवायें,सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त सेवाओं,ई-केवायसी,राजस्व सेवाओं अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं अतिक्रमण आदि विषय, भू-अधिकार पुस्तिकाओं का वितरण खसरा, नक्शा नकल आदि का प्राप्ति,प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा से संबधित विषय युनिफार्म, छात्रवृत्ति, पुस्तक एवं मध्यान्ह भोजन के संबंध,कृषि , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, नल जल योजना स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घरों में शौचालय निर्माण मनरेगा पेंशन ग्रामीण विकास की योजनाएं एनआरएलएम अंतर्गत गठित समूह उद्योग विद्युत पशुपालन विभाग की योजनाओं से संबंधित लाभ पात्र हितग्राही को उपलब्ध करवाना एवं समस्याओं का प्रभावी निराकरण करना।
इस महत्वपूर्ण मिशन अंतर्गत प्रथम चरण में 34 पंचायतों को चिन्हांकित कर जिला स्तरीय अधिकारियों को पंचायत मुख्यालय पर भेजा जा रहा है । जहां स्थानीय ग्राम पंचायत एवं अन्य विभागों के मैदानी अमले के सहयोग से शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं हितलाभ पहुंचाना तथा क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों व व्यावहारिक समस्याओं को लेखबद्ध किया जाएगा । उक्त व्यवहारिक समस्याओं को वरिष्ठ स्तर के जिला अधिकारियों द्वारा समान दिवस पर ही ब्लॉक मुख्यालय पर लाकर समाधान किया जा रहा है ।प्रथम चरण के उपरांत आगामी शनिवार को नवीन 34 पंचायत चिन्हांकित की गई है ।
इस प्रकार प्रति सप्ताह चरणवार मिशन मोड में कार्य किया जाकर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक शत प्रतिशत शासन की योजनाओं का लाभ पहचाना सुनिश्चित किया जाएगा ।






