खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
“मॉक ड्रिल” दौरान बैग में मिले बम को किया डिफ़्यूज़ विद्यार्थियों को लावारिस सामान को न छेड़ने हेतु समझाइश दी गई।
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा जिला खरगोन में आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समय-समय पर एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराई जाने एवं मॉक ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) बिट्टू सहगल, व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में जिला खरगोन की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad (BDDS) के दस्ते को एंटी सेबोटाज़ चैकिंग कराई जाने एवं मॉक ड्रिल कर भविष्य में संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में खरगोन जिले की Bomb Detection and Disposal Squad एवं Dog Squad के दस्ते के द्वारा PM श्री केंद्रीय विद्यालय खरगोन में “मॉक ड्रिल” आयोजित कर भविष्य में संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया ।
उक्त मॉक ड्रिल में टीम के प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी द्वारा डमी बम बनाकर उसे PM श्री केंद्रीय विद्यालय संगठन, खरगोन में स्कूल प्रिंसिपल अन्नू भाई पटेल, समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यालय के विद्यार्थी की उपस्थिति में उनके सामने तरतीबवार ड्रिल कर डमी बम को ढूंढने से लेकर निष्क्रिय होने तक की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया एवं बम को ढूंढने से लेकर निष्क्रिय करने में उपयोग होने वाले सुरक्षा उपकरणो के बारे में जानकारी दी गई ।
मॉक ड्रिल में डॉग हैंडलर प्रधान आरक्षक बीसन सिंह सिसोदिया ने डॉग मेजर से संदिग्ध बेग को सूंघ कर बेग में विस्फोटक सामग्री होने की पुष्टि की व उसके पश्चात बीडीडीएस टीम ने कार्यवाही करते हुए बम टेक्निशियन आर. गिरजा सागर बरुआ ने बम सूट पहन कर NLJD, DSMD, EVD, RTVS जैसे उपकरणों से संदिग्ध बेग को चेक किया । एक्सरे लेने पर बेग मे बम होना सही पाया, बम टेक्निशियन ने एक्सटेंशन रोड से संदिग्ध बेग को सावधानी पूर्वक बीडीडीएस वाहन मे लगे बम ट्रॉली मे रखा एवं मिले बम को डिफ़्यूज़ करने हेतु सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया । इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रश्न पूछे गए, उनके प्रश्नों के उत्तर संतुष्टि पूर्वक दिए बीडीडीएस के अधिकारीयों के द्वारा दिए गए । बीडीडीएस टीम के द्वारा मौजूद स्टाफ व बच्चों को किसी भी लावारिस सामान को हाथ न लगाने उससे उचित दूरी बनाने व तत्काल पुलिस को सुचना देने की समझाइश दी गई ।
उक्त की गई कार्यवाही मे बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी के नेतृत्व में सहायक उप निरिक्षक अशोक ठाकरे, प्रधान आर. बनवीर राठौर, आर. रामनरेश सिकरवार, प्रेमनारायण महोबिया, गिरजा सागर बरुआ, राहुल चौधरी, सुरेश यादव, आर. डॉग मास्टर प्र.आर. बीसन सिंह सिसोदिया, डॉग माईला, एवं वाहन चालक प्र.आर. अफजल हुसैन के द्वारा की गई ।





