बिलाल खत्री
भोपाल, मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड, भौपाल में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया। राज्य के हस्तशिल्प, टेक्सटाइल और स्थानीय उद्योगों के प्रदर्शन के दौरान सीएम ने बाग प्रिंट के युवा शिल्पकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद बिलाल खत्री के स्टॉल का दौरा किया।
डॉ. यादव ने खुद बाग प्रिंट का ठप्पा लगाकर इस सदियों पुरानी कला की महत्ता पर जोर दिया। ठप्पा लगाने के बाद उन्होंने अपना हस्ताक्षर भी दिया। बिलाल ने स्टोल उड़ा कर सीएम को सम्मानित किया। दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई, जिसमें सीएम ने बाग प्रिंट की प्रशंसा की।

समारोह में डॉ. मोहन यादव के अलावा कई मंत्री और गणमान्यजन उपस्थित थे। भोपाल में 1 से 3 नवंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प मेला और ड्रोन शो शामिल हैं।
बिलाल खत्री की उपलब्धियाँ
मोहम्मद बिलाल खत्री 28 वर्षों से बाग प्रिंट में सक्रिय हैं। उन्होंने आधुनिक डिजाइनों से इस कला को वैश्विक पहचान दिलाई। 2016 में यूनेस्को एवं विश्व शिल्प परिषद से ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ और 2017 में भारत सरकार से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त साथ देश विदेश कई बार सम्मानित। बिलाल एवं उनके पिता शिल्प गुरु युसूफ खत्री ने अमेरिका, जर्मनी, जापान, रूस, स्पेन, चीन, फ्रांस, ईरान सहित 30+ देशों में प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया।
यह आयोजन अभ्युदय मध्य प्रदेश थीम पर आधारित है, जो राज्य की विकास यात्रा को दर्शाता है।





