बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे मतदाताओं का सत्यापन एसआईआर हेतु राजनीतिक दलों की बैठक हुई आयोजित
बिलाल खत्री
बड़वानी प्रदेश के साथ ही बड़वानी जिले में भी मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) किया जाएगा। इसके तहत जिले के बीएलओ 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र करेंगे।बीएलओ को 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक वे मतदाताओं को गणना पत्रक दे कर जानकारी प्राप्त करेंगे। बीएलओ को प्रत्येक मतदाता के घर कम से कम तीन बार जाकर इस प्रक्रिया को पूरा करना है। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को जबकि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। इस दौरान दावे-आपत्तियों की सुनवाई 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी।
एसआइआर में सबसे पहले यह देखा जाएगा कि किन मतदाताओं के नाम 1 जनवरी 2003 की अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची में शामिल हैं या नहीं।जिनके नाम उस सूची में नहीं हैं उन्हें आवश्यक दस्तावेज़ देने होंगे।एसआइआर का उद्देश्य मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाकर नए पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ना है। ईआरओ,एईआरओ यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई पात्र नागरिक सूची में छूटे नहीं और कोई अपात्र व्यक्ति सम्मिलित न हो।
जिला स्तर पर बुधवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश द्वारा आयोग के निर्देशों को पढ़कर सम्पूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया गया। बैठक में आम आदमी पार्टी सचिव सूरत बामनिया, भाजपा सदस्य भागीरथ कुशवाह, इंडियन नेशनल कांग्रेस सदस्य सुनील यादव, भाजपा प्रतिनिधि नरेन्द्र बर्फ़ा, भाजपा प्रतिनिधि मोहन चौहान, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रतिनिधि बलराम यादव उपस्थित रहे।






