बिलाल खत्री
बड़वानी जिला परिवहन अधिकारी बड़वानी तथा यातायात पुलिस थाना बड़वानी द्वारा संयुक्त रूप से वाहनो की चैकिंग की गई । जिसमें वाहनो के दस्तावेज चेक किये गये। वाहनो में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमक यंत्र, परमिट, फिटनेस, बीमा एवं पीयूसी चेक किये गये। एक वाहन टेक्स बकाया तथा एक वाहन में अग्निशन यंत्र खराब होने एवं आपातकालीन दरवाजा बंद होने से वाहन जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय बड़वानी में खड़ा किया गया ।
चैकिंग के दौरान ओव्हरलोडिंग एवं अपूर्ण दस्तावेज पाये जाने वाले 22 वाहनो के विरूद्ध चालान बनाये जाकर 26900 का शमन शुल्क वसूला गया ।






