बिलाल खत्री
बड़वानी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश एवं कलेक्टर जयति सिंह के मार्गदर्शन में जिले की समस्त प्राथमिक शालाओं में सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एफएलएन मेले के प्रथम चरण का आयोजन 30 अक्टूबर को जिले की 2329 प्राथमिक शालाओं में किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति सत्र 2025-26 में प्रदेश की प्रत्येक शासकीय शालाओं में एफ.एल.एन. मेले का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है।
प्रथम चरण में एफ.एल.एन मेले का आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी में विगत दिनों जिले के समस्त जनशिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण डाईट प्राचार्य साधना भंवर एवं जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से दीपक सेन, एपीसी महेन्द्र लोनारे एवं बीएसी सुनील मुकाती एवं एफ.एल.एन के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया गया।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश अनुसार प्रत्येक शाला में माता अभिभावक समूह का गठन शाला स्तर पर किया जाकर निर्देशानुसार निर्धारित मासिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एफ.एल.एन मेले में बच्चों को मेला रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा जिसका उद्देश्य कक्षा 1 एवं 2 की छात्रों की शारीरिक, बौद्धिक, भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं का मूल्यांकन करना है। मेले में विद्यार्थियों के माता-पिता,अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिक भी इस मेले में उपस्थित रह सकते है।






