बिलाल खत्री
बड़वानी खेल एवं युवा कल्याण विभाग बड़वानी द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी के उपलक्ष्य में देश में राष्ट्रीय युवा दिवस तथा पूर्ण सप्ताह राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाने हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
आयोजन की जानकारी जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 1 नवंबर को नगर पालिका इंडोर स्टेडियम हॉल बड़वानी एवं पीएमश्री शासकीय मॉडल स्कूल क्रमांक 3 में प्रात 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा ।
पात्रता उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालक, बालिकाओं की आयु 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मध्य होना चाहिये । प्रतियोगिता विवरण यह उत्सव संभागीय एवं राज्य स्तर पर भागीदारी हेतु जिले से कलाकारों का चयन करेगा। विभिन्न विधाओं में प्रतिभागिता की संख्या और समय-सीमा निम्नानुसार निर्धारित की गई है।
नगर पालिका इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन हॉल बड़वानी में लोकनृत्य एवं लोकगीत (समूह) 10-10 प्रतिभागियों एवं पीएमश्री शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक 3 में द्वारा भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता लेखन विधा में 1-1 प्रतिभागी हेतु आयोजित की जाएगी।
पंजीयन एवं संपर्क इच्छुक प्रतिभागी युवा उत्सव के फॉर्म भरकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग बड़वानी नगर पालिका के पीछे जमा करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ कबड्डी प्रशिक्षक राजेन्द्र बघेल से उनके मोबाइल नंबर 97553-17069 पर संपर्क कर सकते है।






