बिलाल खत्री
बड़वानी पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बड़वानीके प्राचार्य कुंदन राठौर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छता विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत बालवाटिका के नन्हें – मुन्नों ने संदेशपरक नाट्य प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम के दौरान बालवाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता थीम पर मनमोहक नृत्य और नाटिका की प्रस्तुत दी । नन्हें – मुन्नों के द्वारा सामुदायिक सहयोगीके रूप में स्वच्छता कर्मी, डॉक्टर, शिक्षक, दूधवाला, सब्जी वाला, नर्स, पुलिस , किसान आदि के किरदार के रूप में स्वच्छता के महत्व को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अभिनय के माध्यम से समाज में स्वच्छता, जिम्मेदारी और सहयोग का संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित किया। छोटे – छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का मन मोह लिया।
नाट्य प्रस्तुति ने छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व सिखाया, बल्कि उनमें एक स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनने की नींव भी डाली। प्रार्थना सभा के दौरान मौजूद समस्त स्टाफ़ ने बालवाटिका के बच्चों की प्रस्तुति की हृदय से प्रशंसा की।
नाट्य प्रस्तुति को सफल बनाने में बालवाटिका शिक्षिकाओं भावना तोमर और अंजली चौहान का विशेष योगदान रहा। साथ ही बालवाटिका की सभी शिक्षिकाओं ज्योति पाराशर, मोनिका पाटीदार, अंजली शर्मा तथा काकुल शर्मा का भी सराहनीय सहयोग रहा।






