ग्राम लिम्बई में तेन्दुए को ट्रेक्विलाइज कर पिंजरे में पकडा जायेगा
बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह के निर्देशन में बड़वानी जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम लिंबई में वन विभाग द्वारा हमलावर तेंदुए को पकड़ने के लिए वनमण्डल के लगभग 100 वन स्टाफ द्वारा ड्रोन के माध्यम से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें 25-25 का दल बनाकर घटनास्थल के चारों ओर सर्चिग कार्य किया जा रहा है।

बड़वानी वनमंडल अधिकारी आशीष बंसोड ने बताया कि कल घटना की सूचना मिलते ही विभाग द्वारा ग्राम लिम्बई में पहुंचकर मृतिका के घर जाकर परिवार वालो से चर्चा की एवं घटना स्थल का निरीक्षण करने पर तेन्दुए के पंजे के निशान पाये गये है।आज रविवार को दोपहर लगभग 3 से 4 बजे तेन्दुआ द्वारा एक बकरी का शिकार भी किया गया है।
ग्राम लिम्बई एवं इंद्रपुर में वन्यजीव तेन्दुआ से ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु आसपास के क्षेत्रों में इन्दौर, खण्डवा के रेस्क्युदल, वन मण्डल स्तरीय रेस्क्यू दल तथा वन अमले द्वारा लगातार सर्चिग कार्य किया जा रहा है, साथ ही आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर ग्रामीणों को वन्यजीव तेन्दुए से सर्तक रहने व रात्रि में घर के खिड़की दरवाजे बंद करके सोने, खुले में शौच नही जाने, खेतों एवं जंगल की ओर अकेले भ्रमण नहीं करने, वन्यजीव संभावित क्षेत्र में मवेशीयों को लेकर नहीं जाने तथा बच्चों कों शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी गई है साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु तेन्दुए को ट्रेक्विलाइज कर पकड़ने लिए सतपुड़ा टाईगर रिजर्व का दल बुलाया गया है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग द्वारा मृतिका के परिजन को आठ लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर भुगतान कर दिया गया है।