बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ,के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बड़वानी के तत्वाधान में 21 सितंबर को प्रातः 7 बजे लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल द्वारा शपथ दिलाकर मैराथन एवं खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

मैराथन की शुरूआत कारंजा चौक से मोटीमाता, एमजी रोड, झंडा चौक, तिरछी पुलिया, कोर्ट चौराहा, रंजीत क्लब से होते हुए समापन नगर पालिका परिषद बड़वानी में हुआ। साथ ही सभी ने नगरपालिका परिषद बड़वानी में स्वच्छता शपथ लेकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी समस्त अधिकारी कर्मचारीगण, खेल संघ के पदाधिकारी, खेल विभाग के प्रशिक्षक क्रीड़ा प्रभारी, खेल प्रभारी, प्राचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों द्वारा मैराथन में भाग लिया गयास सेवा पखवाड़ा के अभियान के परिपालन में आज आज 21 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग के फीडर सेंटर पीजी कॉलेज खेल मैदान पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।