बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह शनिवार बड़वानी जिले के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत ग्राम बिजासन एवं घुघसी स्थित पाटी माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना पम्प हाउस क्र.1 एवं 2 का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ईई एनवीडीए आर एस मंडलोई एवं प्रोजेक्ट इंजॉर्ज दीपांशु धनगर ने बताया कि इस परियोजना से बडवानी जिले के कुल 23 ग्राम (बडवानी तहसील के 10 ग्राम एवं पाटी तहसील के13 ग्राम) लाभान्वित है जिससे कुल 5940 हेक्टेयर भूमि मे दबाव युक्त (स्प्रिंकलर) विधि से कृषको को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराइ जा रही है।
इस परियोजना में पानी के कुशल वितरण और नियंत्रण के लिए ैब्।क्। (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण) प्रणाली का उपयोग किया जाता है जिससे लगभग 7000 कृषक इस परियोजना से लाभान्वित हुए हैं।इस दौरान कलेक्टर ने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की जानकारी, पम्प क्षमता, जल वितरण, फिल्ट्रेशंस एवं उपयोगिता, सोलर पैनल, ऑनलाइन सिस्टम,मानव संसाधन एवं अन्य के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्देशित किया की परियोजना के पहुंच मार्ग को ठीक करवाए साथ ही लाइन की टूट-फूट की समस्याएं को भी निराकृत करवाएं।