खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में खरगोन पुलिस को नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी में बड़ी सफलता मिली है। लगातार चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने बिस्टान, मैंनगाँव और खलटाका से तीन अलग-अलग मामलों में गुम हुई बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

पहले मामले में थाना बिस्टान में दर्ज प्रकरण क्रमांक 193/2025 में गुम हुई बालिका को पुलिस टीम ने गुजरात के जूनागढ़ से दस्तयाब किया। वहीं दूसरे मामले में थाना मैंनगाँव के अपराध क्रमांक 246/2025 में गुम हुई बालिका को मात्र 12 घंटे में नागलवाड़ी जिला बड़वानी से खोज निकाला गया। इसी तरह चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा के अपराध क्रमांक 218/2025 में दर्ज मामले में पुलिस ने बालिका को गुजरात के जामनगर जिले के ग्राम रिंझपुर लालपुर से दस्तयाब किया।
इन सभी कार्रवाइयों में संबंधित थाना प्रभारियों, एसडीओपी कार्यालयों एवं साइबर सेल की सक्रिय भूमिका रही। विशेष तौर पर साइबर सेल के आर. अभिलाष डोंगरे सहित कई पुलिस अधिकारियों और जवानों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
बालिकाओं को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा ने कहा कि जिले में गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की तलाश के प्रयास लगातार जारी हैं और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।