बिलाल खत्री
बड़वानी नगर के शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रति दिवस कोई ना कोई गतिविधि के माध्यम से जागरूकता के कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय में सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता हेतु एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद पंडित ने इस अवसर पर कहा कि समाज में किसी न किसी रूप में कोई कुरीति होती है तो वह समाज के विकास में बाधक होती है। ऐसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध हम सब को जन जागरण करना आवश्यक है।
ये विद्यार्थियों के माध्यम से ही संभव है।महाविद्यालय के परिसर को स्वच्छ कर हम स्वच्छता का संदेश देते हैं और स्वच्छता ही सेवा सबसे बड़ा धर्म है। विद्यार्थियों को अपने परिसर में अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए जिससे हम स्वस्थ रह सके। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक बी.एस. मुजाल्दा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक कुरीतियां समाज में पैरों में बंधन की तरह है आगे बढ़ने से रोकते हैं। इन कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरूकता ही सबसे बड़ा माध्यम है। हम सब शिक्षित हैं और ऐसी कुरीतियां जो स्त्रियों के, समाज के विरुद्ध है वह हमने त्यागना चाहिए। हमारी संस्कृति भोग के साथ त्याग की रही है जो कुरीतियां हमारी संस्कृति को कलंक लगाती है उन्हें जितनी जल्दी हो त्याग देना चाहिए।
सेवा पखवाड़ा अभियान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आर आर मुवेल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों की सहभागिता से सेवा पखवाड़ा अभियान प्रतिदिन कोई न कोई नवाचार करता है। और दिए गए कैलेंडर के अनुसार उन गतिविधियों को संपादित करता है पूर्व में गोद ग्राम तलून में सरपंच के साथ स्वच्छता और पौधारोपण के कार्यक्रम को भी संपन्न किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं तलून के विद्यार्थियों की सहभागिता रही।