खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
पूर्व में प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर की निर्ममता से हत्या,
खरगोन। दिनांक 19.09.2025 को चौकी खामखेड़ा थाना कसरावद पर सूचना प्राप्त हुई कि, एक महिला का शव खेत के पास जंगल में ग्राम खराड़ी बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़ा हुआ है । प्राप्त सूचना पर थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 384/2025 धारा 103 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) बिट्टू सहगल, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के निर्देशन व एसडीओपी मण्डलेश्वर श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में थाना कसरावद से पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त हत्या की घटना मे शामिल आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया व घटनास्थल पर पहुँच कर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया गया व आसपास के लोगों से चर्चा की गई जिसमे पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि, जंगल में पड़ा शव सेवन्ताबाई पति गजानंद भाभर होना ज्ञात हुआ एवं उसके मांगीलाल पिता काल्या अलावे, निवासी ग्राम खराड़ी बुजुर्ग से अवैध संबंध थे घटना दिनांक को मृतिका अपने बच्चों के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी, मांगीलाल वहां पहुंचा और मृतिका से बहस के बाद मांगीलाल उसे खींचकर जंगल में ले गया एवं कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी ।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी मांगीलाल पिता काल्या अलावे, निवासी ग्राम खराड़ी बुजुर्ग की तलाश शुरू की गई, उसके मिलने वाले सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई । परिणामस्वरूप पुलिस को आरोपी मांगीलाल पिता काल्या अलावे, निवासी ग्राम खराड़ी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से हत्या की घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त प्रकरण मे एसडीओपी मण्डलेश्वर श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उनि महेश यादव, सउनि शत्रुघ्न देशमुख चौकी प्रभारी खामखेड़ा, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि बाबूलाल वास्कले, प्रआर.मुतलिब खान, प्रआर. महेश मालवीय, आर.संदीप भिण्डे, आर.हरिओम, आर. रामू, आर. सौरभ बघेल, आर. आकाश गुर्जर, आर. बलराम मुकाति, म.आर. रेखा मुवेल, म.आर. सुनिधि, म.आर. वंदना एवं वीरेश एवं साइबर सेल से आर अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।