शेख़ नसीम। भोपाल / राजधानी भोपाल की जानी मानी सामाजिक संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट द्वारा राधास्वामी सत्संग भवन, चार इमली में आज 1959 वा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और क्रिएटिनिन की जांच नि:शुल्क की गई। साथ ही जनरल हेल्थ चेकअप भी किया गया।कैंप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रजत सरन , डॉ. अंजीव चौरसिया और डॉ. ऋषि निगम ने अपनी सेवाएँ दीं। आँख की जाँच कायनाथ ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा की गई ।

फ्री आंखों की जांच की गई, जिसमें दो मरीजों को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज एवं उनकी पूरी टीम का राधा स्वामी सत्संग भवन की और से स्वागत किया गया संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर का संचालन ब्रांच सचिव रचना सिंह द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में सत्संगी भाई-बहनों सहित बच्चों ने भी इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। श्रीमती रचना सिंह के द्वारा सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत |