बिलाल खत्री
आलीराजपुर राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश शासन एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत उदयगढ़ में शासकीय सेवकों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस दौरान जिला समन्वयक दीपक जगताप ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल शासकीय सेवकों में सकारात्मक सोच और ऊर्जा का संचार करेगी तथा मास्टर ट्रेनर रामसहाय यादव ने स्वयं से संवाद, रिश्तों में सुधार तथा क्षमा की संस्कृति पर जोर दिया साथ ही अमित गढ़वाल ने आत्मचिंतन एवं जीवन संतुलन विषय पर सत्र संचालित किया।
तथा आनंद सहयोगी गिलदार भिंडे एवं अन्य प्रतिभागियों ने अनुभव साझा किए। कार्यशाला का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राम सिंह निगवाल, विकासखंड समन्वयक, ने किया। कार्यशाला में लगभग 60 प्रतिभागियों ने ध्यान, समूह चर्चा और आत्मविश्लेषण गतिविधियों के माध्यम से आंतरिक शांति व आनंद की अनुभूति की।