बिलाल खत्री
आलीराजपुर आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन व जिला आयुष अधिकारी डॉ. हीरालाल ठाकुर के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज शासकीय आयुष विंग के स्टाफ डॉ. विकास भयडिया आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं कंपाउंडर रामसिंह तोमर द्वारा खेल परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।
परीक्षण के दौरान 100 बच्चों का परीक्षण किया गया तथा 67 बच्चों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। जिसमें से 20 बच्चे सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित थे, जिन्हें लक्षणानुसार औषधियां वितरित की गई साथ ही बच्चों को मौसम परिवर्तन से संबंधित बीमारियों एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
