best news portal development company in india

झोलाछाप वजह,विगत दो माह में तीन मौत और जिम्मेदार मौन,आक्रोशीत आदिवासी समाज ने दिया अल्टीमेटम,

SHARE:

बिलाल खत्री
आलीराजपुर छकतला में गुरुवार दोपहर रोशिया निवासी सुरतान बामनिया जिसे हल्का बुखार था छकतला में ईलाज हेतु पंहुचा जहां उसे कव्हाट रोड़ पर महेश पाटीदार का एक क्लिनिक खुला दिखा तो स्वयं ही वहा पंहुचा ओर उस महेश पाटीदार से ईलाज लिया, इंजेक्शन बॉटल लगने के थोड़ी देर बाद ही सुरतान की मृत्यु हो गयी ओर बात देखते ही देखते क्षेत्र में फ़ैल गयी तो डॉक्टर भागने लगा क्योंकि डॉक्टर बिना डिग्री सर्टिफिकेट अथवा शासकीय मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक खोलकर ईलाज कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया देर शाम तक क्षेत्र के आदिवासी समाज के जागरूक युवाओं ने थाने पर FIR के लिए जद्दोजहद की जिसे पोस्टमार्डम पर टाल दिया गया,

आज सुबह शव का जिला अस्पताल में पैनल के माध्यम से शव परिक्षण पश्चात सभी आक्रोशीत लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिकायत की साथ ही ऐसे लापरवाह डॉक्टर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है उन्हें ईमानदारी से ड्यूटी करने हेतु सख्त आदेश प्रसारित करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन आलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी तपीश पांडे को सौपा और उससे पहले काफी देर तक जिलेभर की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल जवाब होते रहे।
ज्ञापन में मुख्य रूपसे जिलेभर में संचालित अवैध क्लिनिक झोलाछाप डॉक्टर पर सख्त कार्यवाही कर समस्त क्लिनिक सील कर उन पर FIR दर्ज करने की मांग की,
पिछले दिनों जिला कलेक्टर द्वारा जिलेभर की राजस्व सीमा के भीतर किसी भी प्रकार के अवैध क्लिनिक अथवा दवाखाने प्रतिबंधित सबंधी आदेश जारी किये जिसका पालन नही किया गया, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारी इस और बिल्कुल ध्यान नही दे रहे है जबकी जिलेभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंदो में पर्याप्त डॉक्टर नही है वहां वैकल्पिक व्यवस्था करने की बजाय सामाजिक कार्यकर्ताओ को शिकायत पर संतोषप्रद जवाब न दे पाना उनके गैर जिम्मेदाराना बयान से समाज में आक्रोश है।

ज्ञापन में लापरवाह CMHO को तत्काल हटाने की मांग की यदि आने वाले 15 दिनों में CMHO को नही हटाया गया तो नगर बंद कर जन आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी

साथ ही जिलेभर के जमीनी शासकीय कर्मचारी ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच सचिव को ऐसी अवैध गतिविधियों पर नजर रखकर गांव से बाहर करने और हल्का पटवारियों को भी जिले से निगरानी रखने हेतु आवश्यक आदेश प्रसारित करने की बात कही।सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा इस दौरान क्षेत्र के लोगो को नजदीकी शासकीय अस्पताल में जाकर मुफ्त में ईलाज लेने की अपील करते हुए ऐसे लोग जो किराये से इन्हे मकान दे रहे है जहां अवैध गतिविधि क्लिनिक संचालित किये जा रहे है वो न देने की अपील की यदि इस प्रकार की कोई घटना आगे से होती है तो सबंधित मकान मालिक की भी जिम्मेदारी तय की जाने की बात कही।

इस दौरान आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा,जनजाति मंच प्रमुख गोविन्द भयडिया छकतला क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि झमराला भाई,जागरूक युवा उमेश पीदीया,निरंजन सिंह पटेल रोड़धा सरपंच,इकू बामनिया,राहुल लोहरिया,काशीराम तोमर, सहित काफी संख्या में लोग परिजन भी उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *