बिलाल खत्री
आलीराजपुर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पावागढ़ नवदुर्गा उत्सव हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पैदल, दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों से होकर पावागढ़ दर्शन के लिए प्रस्थान करते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में दिनांक 17 सितम्बर 2025 की शाम को पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर द्वारा थाना चांदपुर पहुँचकर मार्ग सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पावागढ़ जाने के लिए धार, बड़वानी एवं खरगोन जिलों से होकर गुजरने वाला एकमात्र मार्ग जिला आलीराजपुर से होकर जाता है।परिणामस्वरूप खंडवा–बड़ौदा स्टेट हाईवे पर यातायात का दबाव सामान्य से कहीं अधिक बढ़ जाता है।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की घटना,दुर्घटना से सुरक्षित रखते हुए उनके आवागमन को सुगम बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निर्देश दिये गये-
यातायात चौकी भयडिया पर बल की तैनाती
खंडवा–बड़ौदा स्टेट हाईवे पर 03 मोबाइल रोड पेट्रोलिंग पार्टियाँ लगाई जावे,श्रृध्दालुओं के लिये 08 फिक्स पिकेट्स मार्ग पर स्थापित किए जावे। जो पुलिस सहायता केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे। जो वाहनों की गति पर नियंत्रण के साथ-साथ श्रृध्दालुओं को अन्य सहायता पहुंचायेगी।
शेष अन्य थानाक्षेत्रों से गुजरने वाले मार्गों पर भी मोबाइल पार्टियाँ तैनात की गई हैं, जो निरंतर पेट्रोलिंग कर मार्ग सुरक्षा सुनिश्चित करें। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर नियंत्रित गति से वाहन चलाने हेतु सतत मार्गदर्शन चेतावनी देवे तथा उल्लंघन पर कार्यवाही करें।
आज से ही थाना प्रभारी नानपुर, कोतवाली, यातायात एवं चांदपुर के द्वारा श्रृध्दालुओं के लिये आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पावागढ़ जाने वाले श्रद्धालुगण को किसी भी प्रकार की कठिनाई, बाधा या दुर्घटना का सामना न करना पड़े।