बिलाल खत्री
आलीराजपुर मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू बुधवार को आलीराजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राठौड़ समाज द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में सहभागिता की। यह आयोजन राठौड़ समाज धर्मशाला में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आत्मीयता के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केक काटा, दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर की गई। इस अवसर पर सभी समाजजनों ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।तीन साल से नंगे पांव जब तक 10 विधायक नहीं तब तक नहीं पहनेंगे चप्पल सभा को संबोधित करते हुए रविकरण साहू ने बताया कि जब वे तीन साल पहले साहू राठौड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने थे, उस समय समाज का कोई भी प्रतिनिधि विधानसभा में नहीं था। इस परिस्थिति से आहत होकर उन्होंने मां नर्मदा के तट पर संकल्प लिया कि जब तक समाज के 10 विधायक विधानसभा में नहीं पहुंचते, वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। इसी संकल्प के तहत वे पिछले तीन वर्षों से नंगे पांव प्रदेशभर में भ्रमण कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संकल्प सिर्फ उनके आत्मसम्मान और समाज की भागीदारी के लिए है, और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होता, वे इस राह पर अडिग रहेंगे योजनाओं का लाभ समाज तक पहुंचे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आग्रह रविकरण साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे समाज को संगठित करने और सरकारी योजनाओं का लाभ समाज तक पहुंचाने के लिए लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेल व्यवसाय से जुड़े लोग तेलघानी बोर्ड की योजनाओं का लाभ लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को अपनाएं।
उन्होंने समाज के व्यापारियों से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दें और स्वदेशी उत्पादों को अपनी दुकानों में प्राथमिकता दें।धर्मशाला, छात्रावास और मंदिर निर्माण हेतु दो-दो करोड़ की मांग
अखिल भारीतय तेली महासभा के मीडिया प्रभारी कांतिलाल राठौड़ ने बताया की कार्यक्रम में राठौड़ समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली ने समाज की ओर से मांग रखते हुए कहा कि आलीराजपुर में धर्मशाला, छात्रावास, जमीन, रणछोड़ राय मंदिर और नवीन धर्मशाला निर्माण के लिए दो-दो करोड़ रुपये की राशि शासन से स्वीकृत करवाई जाए।
इस पर रविकरण साहू ने समाज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे और समाज की सुविधाओं के लिए हर संभव मदद करेंगे।मुख्य अतिथि और मंचासीन पदाधिकारी
कार्यक्रम के दौरान मंच पर तेली घानी बोर्ड अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू, अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, नमो नमो समिति के इंदौर संभाग प्रभारी जेपी साहू, खरगोन जिला प्रभारी मिश्रीलाल राठौड़, बड़वानी जिलाध्यक्ष हुकुमचंद्र राठौड़ विशेष रूप से मंचासीन थे।समाजजन और मातृशक्ति ने किया भव्य स्वागत
अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़, सचिव रामेश्वर राठौड़, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल राठौड़, राजेंद्र टवली, भरत राठौड़, शिक्षा समिति अध्यक्ष राजेश राठौड़, बद्रीलाल राठौड़, समाज संरक्षक भागीरथ राठौड़, सहयोग मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौड़, पूर्व अध्यक्ष रमेश चौधरी, अखिल भारीतय तेली महासभा के मीडिया प्रभारी कांतिलाल राठौड़, महिला अध्यक्ष कीर्ति राठौड, ज्योति राठौड़, बद्रीलाल चौधरी, लक्ष्मीनारायण राठौड़ और अनिल राठौड़ सहित अनेक समाजजनों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन और व्यापक उपस्थितिकार्यक्रम का संचालन दिनेश राठौड़ और क्रितेश राठौड़ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर तेली घानी बोर्ड के विधानसभा प्रतिनिधि क्रमांक 191 गजेंद्र राठौड़ व 192 शंकरलाल राठौड़ की भी उपस्थिति रही।जोबट, भाभरा, बरझर, नानपुर, कुक्षी, बड़वानी, खरगोन सहित विभिन्न क्षेत्रों से समाजजन बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी एकजुटता का परिचय दिया।इस भव्य आयोजन के माध्यम से समाज के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की एक सशक्त झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में यह स्पष्ट हुआ कि राठौड़ समाज न केवल संगठित हो रहा है, बल्कि आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की दिशा में भी लगातार आगे बढ़ रहा है।