बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागृह में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुँचाने के इस महत्वाकांक्षी अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने पूर्ण,प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की जानकारी लेकर मिशन मोड में लगकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड का नियमित निरीक्षण करें और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। विभाग डेटा एंट्री के कार्य को सुदृढ़ करें एवं कार्यो का उचित समापन कर कार्यों को जिला पंचायत हैंडओवर करें।
कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा, “पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए। यह शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करें और कार्य को समय पर पूरा करें। कार्य में देरी या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी एवं अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नलजल योजना के सफल संचालन,संधारण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जनपद पंचायत,ग्राम पंचायत स्तर पर जलकर राशि एकत्रीत किए जाने तथा पेयजल एवं स्वच्छता के लिये जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।