बिलाल खत्री
बड़वानी जिले में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पाटी द्वारा ग्राम पंचायत के सभागार में एक विशेष वित्तीय जागरूकता एवं सेवा शिविर का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। आयोजित शिविर मे मुख्य अथिति आरबीआई भोपाल से विनय मोरे, डीडीएम नाबोर्ड नवीन श्रीवास्तव, वित्तीय समावेशन विभाग अंचालित कार्यलय धार राम गोपाल पोरवल, अगरेणी जिला प्रबंधक संदीप अग्रवाल मौजूद थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आरबीआई भोपाल से विनय मोरे ने शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। वही डीडीएम नाबोर्ड नवीन श्रीवास्तव, वित्तीय समावेशन विभाग अंचालित कार्यलय धार राम गोपाल पोरवल, अगरेणी जिला प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने सायबर ठगी व रि-केवाईसी प्रक्रिया, नॉमिनेशन अपडेट व डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पाटी निमाड़ के बैंक प्रबंधक अशोक राठौर ने ज्यादा से ज्यादा ईकेव्यसी अपडेट कराने व खातों को चालू करने संबंधित जो समस्या आती है उसके निराकरण करने हेतु जानकारी दी। उपस्थित सदस्यों दुवारा जिसका बीमा क्लेम हुआ है उनको चेक वितरित किए गए। वही आजीविका महिला स्वयं साहयता समूह को 16 लाख का सीसीएल बैंक ऑफ़ इंडिया दुवारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बैंक स्टॉफ के संदीप द्विवेदी, जितेश कपाड़िया, आकाश हेला ने किया। इस दौरान एनआरएलएम से अजय जोशी, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पटेल, बैंक बीसी अरविन्द राठौड़, दीपक मालवीया, संतोष भावसार, दुर्गेश मेहता, तुकाराम बघेल, रामलाल सस्ते, राकेश मालवीया, मोहन सस्ते, गोलू चौहान, अरविन्द लालचंद राठौड़ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।