बिलाल खत्री
बड़वानी म.प्र. शासन विमुक्त घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभागीय स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं का उद्यम स्वरोजगार स्थापित करने का सुनहरा मौका है। इसके लिये उद्यम स्वरोजगार योजना लागू की गई है।
बड़वानी जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के अधिक से अधिक विमुक्त घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु जनजाति के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उद्योग सेवा एवं व्यवसाय प्रयोजन के लिये बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियोे को योजना अन्तर्गत पात्र होने पर लाभांवित किया जाना है।
इस हेतु योजना की विस्तृत जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने हेतु सबंधित आवेदक / हितग्राही समस्त पोर्टलSamast.mponline.gov.in पर संपर्क कर सकते है अथवा अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय मे कार्यालय, संहायक संचालक, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डाईट परिसर, राजघाट रोड, बड़वानी मे संपर्क कर सकते है।