कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में जिले के सभी निर्माण विभागों के विभागीय एवं प्रगतिरत कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मप्र रोड विकास निगम, जल संसाधन विभाग, भवन विकास निगम और अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।
बैठक के मुख्य बिंदु
परियोजनाओं की समीक्षा – कलेक्टर ने विभागवार चल रही परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इसमें प्रमुख सड़कों, पुल-पुलियों, शासकीय भवनों, तालाबो, सिचाई परियोजना आदि के कार्याे की समीक्षा की। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिए कि समस्त विभाग अपने लंबित कार्यों की जानकारी अवश्य देवे ताकि जिस स्तर पर कार्यवाही लंबित हो उस स्तर पर समस्या आ रही है उसका निराकरण किया जा सके।
गुणवत्ता पर विशेष जोर देकर कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं परियोजनाओं में निर्धारित मापदंडों का कढ़ाई से पालन हो ।
समय-सीमा का पालन – कलेक्टर ने अपूर्ण और धीमी गति से चल रही परियोजनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा काल के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें।
विभिन्न विभागों ने दी निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्या जानकारी – बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने निर्माणाधीन 3 कार्याे सोनखेड़ी, खेडापति एवं गुलरपानी तालाब एवं अन्य विभिन्न कार्याे के संबंध में में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने अधिकारी को निर्देशित किया कि सारे तालाबो को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाएं।
भवन विकास विभाग द्वारा बैठक में बताया कि जिले के 2 सान्दीपनि विद्यालय सेंधवा एवं पानसेमल दोंदवाडा पूर्ण हो चुके हैं। वहीं शेष विद्यालयों का काम भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं जिला अस्पताल बड़वानी में किये जा रहे भवन निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए यह निर्माण कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, अतः इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए।
प्रगतिरत कार्यों को बेहतर समन्वय स्थापित कर पूर्ण करने के निर्देश – विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपसी तालमेल की कमी के कारण परियोजनाओं में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। वन विभाग, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमतियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी परस्पर बात कर किए जा रहे कार्यों में सहयोग लेवे।