बिलाल खत्री
बड़वानी मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बड़वानी के संयुक्त तत्वाधान मे युवाओं को निजी क्षेत्र मे रोजगार/ स्वरोजगार/अप्रेन्टिशिप के अवसर मुहैया कराने हेतु कलेक्टर के मार्गदर्शन मे 08 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में युवा संगम का आयोजन किया जावेगा ।
आयोजित युवा संगम मे निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा विभिन्न पदो पर युवाओं का साक्षात्कार पश्चात चयन की कार्यवाही की जावेगी । साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बड़वानी द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त हितग्राहियों को आमंत्रित किया जावेगा तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बड़वानी द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों को अप्रेन्टिशिप के लिए चयन किया जावेगा । उक्त युवा संगम तीनों विभागों के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जावेगा ।
जिला रोजगार अधिकारी टीएस डूडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त आयोजित रोजगार मेलें मे निजी क्षेत्र की 6-7 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु आवेदकों के साक्षात्कार पश्चात चयन की कार्यवाही की जायेगी । इच्छुक आवेदक नियत दिनांक / स्थान पर अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रतियां, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, समग्र आई.डी. (अनिवार्य होगा), आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते है ।