बिलाल खत्री
बड़वानी मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में गठित किशोर न्याय समिति की अनुशंसा के परिपालन में कलेक्टर जयति सिंह ने 0 से 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चो की स्क्रीनिंग हेतु विशेष शिविरो का आयोजन करने हेतु आदेश जारी किया है।
सामाजिक न्याय विभाग के सहायक संचालक रोनक सोलंकी से प्राप्त जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रातः 10 बजे से शिविर लगाये जायेंगे । शिविर में दिव्यांग बच्चो की स्क्रीनिंग कर जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे ।
उन्होने बताया कि 19 सितम्बर को सीएचसी राजपुर में, 20 सितम्बर को सीएचसी ठीकरी में, 22 सितम्बर को सीएचसी निवाली में, 24 सितम्बर को सीएचसी पानसेमल में, 25 सितम्बर को सीएचसी सिलावद में, 27 सितम्बर को सीएचसी पाटी में, 29 सितम्बर को सीएचसी पलसूद में तथा 30 सितम्बर को सीएचसी वरला में शिविर का आयोजन किया जायेगा ।