खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन । जिले के भीकनगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत दिवस 8वें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारम्भ किया गया। पोषण माह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो पोषण में सुधार और सुपोषित भारत के लक्ष्य की दिशा में समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सितंबर माह में मनाया जाता है। इस महीने के दौरान एनीमिया मुक्त भारत, शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ (IYCF), मोटापा नियंत्रण और ’पोषण भी पढ़ाई भी’ जैसे विभिन्न थीम आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
यह अभियान गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और 06 साल से कम उम्र के बच्चों के पोषण पर केंद्रित है और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्थानीय संगठनों के सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, कृषि और महिला एवं बाल विकास जैसे विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किया जाता है। बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण में सुधार, कुपोषण, एनीमिया, बौनापन और कम वजन जन्म स्तर को कम करना तथा समुदायों को पोषण के प्रति जागरूक करना और जनभागीदारी बढ़ाना है।
कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग भीकनगांव के परियोजना अधिकारी राजेश केरावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि नकुल कापसे, प्राची पाल, खेमचंद शर्मा, महेश वर्मा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजय वर्मा, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।