बिलाल खत्री
बड़वानी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर बड़वानी जिले की ग्राम पंचायत अमलियापानी की श्रीकृष्ण गोशाला मे पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमसिह पटेल ने गौशाला परिसर मे सफाई कर स्वच्छता सेवा अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर ग्रामीण किसान पशुपालक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डा राजेश पाटीदार ने बताया कि शासकीय गौशाला मे 140 गौवंश है व गौशाला संचालक मंशारामभाई अवासया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आमल्यापानी के सरपंच दीपक भावंरे, नलती के मंडल अध्यक्ष जामसिह जमरे, ग्राम बडगाव के सरपंच और उपसरपंच सहित सर्व हेमन्त शर्मा, रमेश पटेल, रामेश्वर पाटीदार आदि उपस्थित थे ।