best news portal development company in india

स्वच्छता पखवाड़े की गूंजपीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बड़वानी से निकली स्वच्छता रैली*

SHARE:

बिलाल खत्री
बड़वानी पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बड़वानी में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत विद्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ से हुई, जिसे मनीष पवार ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, विद्यालय, शहर और देश को स्वच्छ बनाएंगे तथा कभी भी कहीं पर भी गंदगी नहीं फैलाएंगे।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को विद्यालय में नये स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में चयनित विद्यार्थियों को स्कार्फ पहनाकर औपचारिक रूप से इस जिम्मेदारी से जोड़ा गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के चेहरों पर अनुशासन और सेवा भाव का उत्साह झलकता दिखाई दिया।

समारोह के पश्चात विद्यालय परिवार ने भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया। यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बड़वानी तक निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में स्वच्छता संबंधी आकर्षक पोस्टर और तख्तियां थाम रखी थीं। इन पर विद्यार्थियों ने अनेक आकर्षक नारे लिखे हुए थे जैसे स्वच्छ भारत का सपना, गांधीजी का अपना, स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, गंदगी हटाओ, बीमारियाँ भगाओ, जहाँ स्वच्छता, वहाँ समृद्धि, गंदगी फैलाना बंद करो, स्वच्छता अपनाओ, स्वच्छता ही सेवा है, हर दिन करें एक संकल्प, स्वच्छ रहेगा अपना परिसर, स्वच्छता अपनाओ जीवन को सुंदर बनाओ, गंदगी छोड़ो सफाई जोड़ो, स्वच्छता का दीप जलाओ हर कोने को चमकाओ, साफ-सुथरा घर खुशहाल परिवार, स्वच्छता में ही है ईश्वर का वास, कूड़ा कचरा डिब्बे में डालो स्वच्छता का संदेश फैलाओ, स्वच्छ नगर सुंदर नगर, स्वच्छता से ही मिलेगा स्वस्थ जीवन, स्वच्छ भारत का सपना सबका है अपना, गंदगी को ना कहो स्वच्छता को हाँ कहो, स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो, स्वच्छता की आदत डालो भारत को विकसित बनाओ, एक कदम स्वच्छता की ओर जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

रैली ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे स्वच्छता को केवल एक अभियान न मानकर, जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे और समाज को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। संपूर्ण आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री कुंदन राठौड़ जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर रश्मि सोनी, हीरालाल मुजाल्दे, धर्मवीर सिंह, हिमांशु चौहान, अंजनी कुमार शुक्ल, लखन भवेल, अंजली चौहान एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे इसके साथ ही विद्यार्थियों सिया विश्वकर्मा,पूर्वी, जिज्ञांश गुजराती, सिया पाण्डेय, ऊर्जा गुप्ता, लवेश चतुरकर, अनमोल पाटीदार, वर्तिका भादले, कुंज पवार और अन्य विद्यार्थियों ने अपने सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।

विद्यालय द्वारा आयोजित इस पखवाड़े ने न केवल विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि समाज को भी प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 26 सितंबर तक अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित होंगी ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *