बिलाल खत्री
बड़वानी सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शिवकुंज योगा ग्रुप आशाग्राम के द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत ग्रुप के सदस्यों ने शिवकुंज पर्यटन स्थल पर खरपतवार निकालने के साथ-साथ कचरे का प्रबंध करने का भी कार्य किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने जहां झाड़ू लगाकर मुख्य मार्ग की सफाई की, वही सदस्यों ने खरपतवार निकालकर क्यारियो को भी संवारा ।
सदस्यों ने बताया कि आज हमने मुख्य मार्ग की सफाई कर खरपतवार निकाली है । कल आदि योगी परिसर में सफाई करने के बाद फ्लावर वेली को भी खरपतवार मुक्त बनाएंगे। इस दौरान ग्रुप के संयोजक लव कुमरावत, दलजीत सिंह बंटी, हीरा यादव, दीपक अग्रवाल, अंशुल महाजन, संदीप मुकाती, पवन कुमरावत, प्रदीप किराडे, दूर सिंह गुथरे, अमित भंवरे आदि उपस्थित थे।