संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। बुरहानपुर जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत दिन बुधवार को पं. जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय नेपानगर में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित रही।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मंदिर एवं महाविद्यालय के प्रांगण में साफ-सफाई की। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा परिसर में अवांछित घास-झाड़ियों का उन्मूलन किया गया।
वहीं विद्यार्थियों ने रैली निकालकर भी स्वच्छता का संदेश दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाना है। इस अभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।
‘‘सेवा पखवाड़ा अभियान’’ में विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों जागरूक गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नेपानगर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित रही। विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से देश प्रेम, स्वच्छता, शिक्षा और जागरूकता का संदेश दिया।