संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन के पंजीयन हेतु जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर विभिन्न समितियों को पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया है।
जिला आपूति अधिकारी श्रीमति नागपूरे ने बताया कि, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड़, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खकनार, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिरपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सीवल, सेवा सहकारी समिति धुलकोट, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था शाहपुर, वृहत्ताकर सेवा सहकारी संस्था दर्यापुर, एमागिर्द सेवा सहकारी संस्था बुरहानपुर, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था लोनी तथा सेवा सहकारी संस्था निम्बोला बुरहानपुर को पंजीयन केन्द्र बनाये गये है।
इसके अलावा किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसान 10 अक्टूबर, 2025 तक पंजीयन करवा सकते है।
पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था
ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालयों, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर तथा एम.पी. किसान एप से कर सकते है।
पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था
सशुल्क पंजीयन एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से करवा सकते है।