संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर गुरूवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में ‘‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’’ अंतर्गत जिला कौशल समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर सिंह ने संबंधित विभागों को वर्ष 2025-26 हेतु प्राप्त लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में, वास्तविक जीवन में व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है। जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिलती है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण व नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होता है।
योजना के तहत पात्र युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो, जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च होना निर्धारित है।