संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
खंडवा आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को जिला न्यायालय परिसर से बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ममता जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित विवादों को आपसी सहमति के आधार पर आसानी से सुलझाया जाता है, जिससे लोगों को तुरंत न्याय मिलता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से दोनों पक्षों की जीत होती है।
इस कारण से लोक अदालत में आकर अपने प्रकरणों का आपसी सहमति से समझौता कर प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग करें। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार मंडलोई, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय योगराज उपाध्याय, जिला न्यायाधीश अनिल चौधरी, आशीष प्रताप सिंह, अरविंद सिंह टेकाम, वीरेन्द्र जोशी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरविंद सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पियूष भावे एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।