संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
खण्डवा शहर के महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के निवासी अब्दुल कादिर के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र मोहम्मद हारिस को बार बार निमोनिया हो जाता था। कादिर ने अपने पुत्र को जिला चिकित्सालय खंडवा के डॉक्टर्स को दिखाया। जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक पंचोरे ने हारिस को शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया और उसकी जांच व परीक्षण कर उपचार किया।
उपचार के दौरान चिकित्सकों को बच्चे को दिल में छेद होने की आशंका हुई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टर्स की टीम ने बच्चे को मुंबई ले जाकर वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी।
हारिस के पिता अब्दुल कादिर ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की सलाह पर वह बच्चे को मुंबई के एसआरसीसी चिल्ड्रन अस्पताल ले गये, जहाँ डॉक्टर्स ने बच्चे की ईको कार्डियोग्राफी जांच करने के बाद उसके दिल में छेद बताया, और बच्चे की हार्ट सर्जरी करने की सलाह दी। बच्चे का आयुष्मान कार्ड चूंकि पहले से ही बनवा रखा था, अतः मुंबई के एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत हारिस के हृदय का निःशुल्क ऑपरेशन हो गया। हारिस के पिता कादिर ने बताया कि अब हमारा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। कादिर ने बताया कि मुंबई जैसे बड़े शहर में जहां हमें कोई नहीं जानता था वहां आयुष्मान कार्ड की मदद से निःशुल्क ऑपरेशन होने से वह बहुत खुश है। इसके लिए अब्दुल कादिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बार बार धन्यवाद देते हैं।