best news portal development company in india

दिल्ली में आयोजित सरस मेला में केले के रेशे से बने उत्पादों ने बटोरी सराहना

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर दिल्ली में आयोजित आजीविका सरस मेला’’ में म.प्र.डे- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला बुरहानपुर अंतर्गत संचालित जय श्री कृष्णा आजीविका स्व सहायता समूह ने भागीदारी की।

सरस मेला में पर्यावरण अनुकूल, हस्तनिर्मित और सतत् विकास की भावना को दर्शाते हुए केले के रेशे से बने विभिन्न प्रकार के आकर्षक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी।
मेला में प्रदर्शित उत्पादों में बैग, चटाई, डेकोरेटिव आइटम, पूजा झाडू, टोपी, किरिंग, पेन होल्डर, आसन आदि शामिल रहेे।

इन उत्पादों को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पसंद किया गया और खरीदा भी गया।आजीविका मिशन का उद्देश्य न केवल स्थानीय कारीगरों को रोज़गार देना है, बल्कि एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत केले से बने उत्पादों को बढ़ावा देना भी है। सरस मेले में भागीदारी से समूह को न केवल बेहतर बाज़ार मिला, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों की ब्रांडिंग और नेटवर्किंग का भी अवसर प्राप्त हुआ।

जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन संतमति खलखो ने बताया कि, हस्तशिल्प, हथकरघा, और ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिये सरस मेला एक प्रमुख मंच है। सरस मेला में देशभर से आए शिल्पकारों-कारीगरों ने भाग लिया। केले के रेशे से बने उत्पादों ने खास तौर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और सराहना बटोरी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *