best news portal development company in india

ओपीएस की नवीन कार्यकारिणी का पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत, संगठन में ही शक्ति है वाघेला

SHARE:

बिलाल खत्री
अलीराजपुर संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य को लेकर संगठन का विस्तार किया गया नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन की सोंडवा इकाई का विस्तार कर पदाधिकारीयो का स्वागत कार्यक्रम ओपीएस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन मे संघ के प्रदेश सचिव राजेश आर वाघेला,संघ के सरदारसिह चौहान ,बी एस मायडा ,राज्य कर्मचारी संघ कोषाध्यक्ष विक्रम सस्तिया की विशेष उपस्थिति में जनपद शिक्षा केंद्र सोंडवा के प्रांगण में रखा गया l

चौहान एवं मायडा ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की वाघेला ने कहा हमे आशा है संघ नवीन पदाधिकारी संघ की उम्मीदो के अनुरूप कार्य करते हुए संघठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे संगठन में शक्ति है ,हम संगठन के माध्यम से ही ओपीएस की मांग बनवा सकते हैं एवं टेट की परीक्षा का विरोध दर्ज कर सकते हैं l सभीकर्मचारी संगठन में आस्था और विश्वास बनाए रखें l

इन्हें मिली जिम्मेदारी ब्लाक अध्यक्ष सुरला चौहान ,उपाध्यक्ष कोटवाल डोडवा, उपाध्यक्ष उधमसिंह खरत, ब्लॉक सचिव विजय जमरा ,तहसील संगठन मंत्री अंगरसिह किराड़, ब्लॉक संगठन मंत्री गिलदारसिह सोलंकी, तहसील कोषाध्यक्ष राजकुमार जाटव, सहसचिव मगनसिंह चौहान, प्रचार मंत्री विक्रम गलेरिया, तहसील सचिव महेंद्रसिह डावर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जुरला चौहान ,मीडिया प्रभारी सुरसिंह डावर को बनाया गया l

इस अवसर पर प्रियंका डेहरिया, सुरेश अवास्या ,रामसिंह सस्तिया,कमसिह सोलकी, गुलसिह सोलंकी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे l

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *