best news portal development company in india

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई एरियर भुगतान के लिए 45 हजार रिश्वत मांगने वाला सहायक ग्रेड-3 रंगे हाथों गिरफ्तार

SHARE:

 

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

             अलीराजपुर में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला पंचायत भवन परिसर स्थित सामाजिक न्याय एवं निशक्त विभाग में तैनात सहायक ग्रेड-3 अलताफ खान को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

            मामला एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के छठे वेतनमान के एरियर भुगतान से जुड़ा है। शिकायतकर्ता अभिनव दाण्डेकर के पिता हेमंत दाण्डेकर चन्द्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केन्द्र भाबरा में वार्डन के पद से 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। मई 2022 में उनका निधन हो गया।

           उनके छठे वेतनमान का एरियर लगभग 9.36 लाख रुपये जिला कार्यालय में भुगतान के लिए लंबित था। आरोपी अलताफ खान ने इस राशि के भुगतान के लिए 5 प्रतिशत यानी 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

            शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की। सत्यापन के बाद 27 फरवरी को ट्रैप की कार्रवाई की गई। आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

            इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद चौहान और राहुल गजभिये के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में विजय कुमार, कमलेश परिहार, चेतन सिंह परिहार, रामेश्वर निंगवाल, कमलेश तिवारी और कृष्णा अहिरवार शामिल थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *