best news portal development company in india

अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के विरुद्ध खरगोन पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ

SHARE:

 

इक़बाल खत्री 

  पंजाब से अवैध हथियार खरीदने आए 02 आरोपी हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ाए।

बेड़िया थाने द्वारा की गई अवैध हथियार की खरीद फरोक्त के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 02 आरोपी को मौके से किया विधिवत गिरफ्तार।

पुलिस ने दोनों आरोपीयो के कब्जे से 07 नग देशी पिस्टल की जप्त।

जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 1,75,000/- रुपये।

            खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना बेड़िया  पुलिस टीम के द्वारा पंजाब से आए अवैध हथियार की खरीद फरोक्त करते 02 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

            दिनांक 25.02.25 को थाना प्रभारी बेड़िया उनि  धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 02 व्यक्ति जो पंजाब के रहने वाले है उनकी सिगनूर के किसी सिकलीगर से अवैध पिस्टलो की डील हुई है। जो अवैध पिस्टल लेकर वापस जाने के लिए ग्राम अम्बा तरफ निकले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बेड़िया से पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।

            पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुँच कर मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के दोनों संदेहीयो की ग्राम अम्बा के पास सर्चिंग के दौरान  शमशान घाट हेण्डपम्प के पास बैग लिए खड़े दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा ।

            पकड़े गए दोनों व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुनिल निवासी बलेल के हासल थाना अमीरखास तह. जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब एवं संदीप निवासी बलेल के कमाल थाना अमीरखास तह. जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब का होना बताया । पुलिस टीम ने सुनिल की जामा तलाशी ली जिसमे पुलिस टीम को उसके पास मिले बैग से 04 देशी पिस्टल व संदीप पास मिले बैग से 03 देशी पिस्टल मिली । पुलिस द्वारा सुनिल व संदीप दोनों से पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उसने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । 

पुलिस ने दोनों आरोपी सुनिल व संदीप को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 नग देशी पिस्टल कीमत लगभग 1,75,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर उनके विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक 33/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । 

गिरफ़्तारशुदा दोनों आरोपीयो को न्यायालय पेश किया जा रहा है व आपराधिक पुलिस रिकार्ड की भी जानकारी निकाली जा रही है। दोनों आरोपियों का न्यायालय से पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अवैध पिस्टल खरीदने के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम 

1. सुनिल पिता मुखतियार सिंह सिख उम्र 19 वर्ष निवासी बलेल के हासल थाना अमीरखास तह. जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब 

2. संदीप पिता प्रेमसिंह सिख उम्र 20 वर्ष निवासी बलेल के कमाल थाना अमीरखास तह. जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उनि हरिप्रसाद पाल, सउनि पूनमचंद पंवार, प्रआर. दीपक पाल, प्रआर राजेन्द्र चौहान, आर. राजीव, आर. महीपाल पिंडारे, आर. अखिलेश चौहान, आर. शेख समीर, आर.अनिल, आर. सरदार, आर कैलाश, मआर. स्वाती बैला, आर. पूनम पाण्डे व सायबर सेल से आर अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई