best news portal development company in india

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चिन्हित ग्रामों में किये विकास कार्य

SHARE:

इक़बाल खत्री 

            खरगोन । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत विकासखण्ड खरगोन, कसरावद, बडवाह, महेश्वर, भीकनगांव, गोगावां के अंतर्गत 20 ग्रामों का चयन किया गया है। जनपद पंचायत खरगोन अंतर्गत ग्राम बिरोठी, जनपद पंचायत कसरावद अंतर्गत ग्राम गुजारी एवं चिचलाय, जनपद पंचायत बडवाह अंतर्गत ग्राम जयमलपुरा, कदवालिया, बागफल, टाकली, मेहगांव, गोराडिया, जनपद पंचायत भीकनगांव अंतर्गत ग्राम साला, जनपद पंचायत गोगावा अंतर्गत ग्राम खेडीखुर्द, जनपद पंचायत महेश्वर अंतर्गत ग्राम बरलाय, चौगावां, कोदला, बोरबावडिया, बंजारी, पिपल्याखुर्द, जामन्या, झिरन्या, मोहद इस प्रकार कुल 20 चयनित ग्रामों में कुल 93 कार्य स्वीकृत किये जाकर कार्य ऐजेन्सी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराये गये है।

     प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत इन चयनित ग्रामों में सड़क, स्वच्छता, बिजली, पानी, विद्युत, पहुँच मार्ग सहित अनेक तरह का विकास कार्य किए गए हैं। साथ ही इन ग्रामों में स्कूल भवनों, आंगनवाडी केन्द्रों, छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों पर रंग रोगन कर आकर्षक बनाया गया है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई