best news portal development company in india

पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी जैसे सम्पत्ति संबंधी आरोपियों के विरुद्ध शिकंजा कसने, ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम को मजबूत करने हेतु पुलिस थाना टांडा परिसर में पुलिस अधिकारियो की मीटिंग लेकर दिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश।

SHARE:

 

 धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

 

          पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी, सरदारपुर, राजगढ, अमझेरा अंतर्गत राहगीरो के साथ एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सम्पत्ति संबंधी अपराध जैसे- डकैती, लूट, नकबजनी, पशुचोरी, चोरी जैसे गंभीर अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए उपरोक्त क्षेत्रो में नवाचार करते हुए ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टल लागू किया गया जिसके अंतर्गत उक्त क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर सक्रिय आदतन सम्पत्ति संबंधी बदमाशो पर विशेष निगरानी रखकर एवं उनकी धड़पकड़ हेतु संबंधित एस.डी.ओ.पी., थाना/चौकी प्रभारियो को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 

         पुलिस कप्तान व्दारा आज दिनांक 03.06.2025 को ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाने व सम्पत्ति संबंधी आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना टाण्डा परिसर में समीक्षा बैठक ली गई जिसमें थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी, थाना सरदारपुर, थाना अमझेरा, थाना राजगढ पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन मुख्य मार्गो एवं देहात गांवो में अधिक से अधिक पुलिस बल को मैदान पर उतारकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर चिन्हित सम्पत्ति संबंधी आरोपियों की धरपकड हेतु महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिये गये। मिटिंग के पश्चात पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम का औचक निरीक्षण करते हुए लूट/ डकैती के लिए खुख्यात गाँव बोरडाबरा, ताराघाटी, रिंगनोद क्षेत्र, खेलडी हनुमान, देवीपुरा, धावडदा आदि दूरस्थ गांवो का दौरा किया गया।

           ज्वाइंट पेट्रोलिंग टीम द्वारा विगत दिनो में सम्पत्ति संबंधी अपराध जैसे- डकैती, लूट, नकबजनी, पशुचोरी, चोरी जैसे गंभीर अपराधो में फरार कई ईनामी,फरार आरोपियो व स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जिसमें थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी द्वारा ग्रामीणो से प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार सक्रिय आदतन बदमाशो की लूट व डकैती की योजना को विफल कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उन्हे सलाखो के पीछे भेजने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। 

             थाना टाण्डा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समीक्षा बैठक ली गई जिसमें एसडीओपी सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार, एसडीओपी कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता, थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, थाना प्रभारी टाण्डा निरीक्षक संजय रावत, थाना प्रभारी राजगढ निरीक्षक दीपक सिंह चौहान, थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया, थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक प्रवीण ठाकरे, चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि गुलाबसिंह भयडिया, सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल आदि उपस्थित रहे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *