best news portal development company in india

सायबर सेल खरगोन के द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर, आवेदकों को उनकी राशि सकुशल वापस करवाने में प्रभावी कार्यवाही

SHARE:

इक़बाल खत्री 

        वर्ष 2025 में प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में अब तक लगभग 12 लाख 32 हजार 432 रुपये सकुशल आवेदकों को करवाए है रिफंड,

सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत लोगों को सायबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए किया गया है जागरूक,

सायबर सेल खरगोन ने अब तक कुल 21 आवेदकों के लगभग 29 लाख रुपये कराए वापस, 

            खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के द्वारा ऑनलाइन ठगी की संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसमे जिले के प्रत्येक थाने पर सायबर डेस्क का गठन किया जाकर प्रशिक्षित पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, जो थाने पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत प्राप्त होने पर उसे तत्काल 1930/NCRP पोर्टल पर दर्ज करते है । 

            प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे सायबर सेल टीम के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत व अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे ऑनलाइन 1930/NCRP पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं इन शिकायतों मे पुलिस के द्वारा इन शिकायतों मे होल्ड की गई राशि को रिफन्ड कराने हेतु आदेशित किया गया था । 

        इसी क्रम मे जिला खरगोन की सायबर सेल टीम के द्वारा ऑनलाइन 1930/NCRP पोर्टल पर दर्ज शिकायत मे होल्ड लगने के पश्चयात कानूनी न्यायालयलीन प्रक्रिया के उपरांत फरियादी के दिनांक 05.05.2025 को 67,719/- रुपये वापस कराए गए है । 

        इसी प्रकार सायबर सेल खरगोन के द्वारा वर्ष 2024-2025 मे कुल 21 आवेदकों के लगभग 29 लाख रुपये रिफन्ड कराए गए है ।

खरगोन पुलिस द्वारा  नागरिकों से अपील ।

किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करे । 

किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करे ।

अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक, रिफन्ड आफ़र आदि से बचे ।

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाली .apk फाइल को डाउनलोड न करे । 

किसी भी अनजान मोबाईल एप्लीकेशन को मोबाईल की पर्मिशन न दे । 

फर्जी लोन ऐप्लकैशन/शेयर मार्केट ऐप्लकैशनस से लोन या निवेश न करे । 

सायबर फ्रॉड हो जाने की स्तिथि मे गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन न 1930 या NCRP पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज करे या तत्काल नजदीकी पुलिस थाने पर संपर्क करे ।

उक्त की गई कार्यवाही मे सायबर सेल टीम से उनि दीपक तलवारे, प्रआर आशीष अजनारे, आर  अभिलाष, आर सोनू, आर 

 मगन, आर  विजयेन्द्र, आर  सचिन का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *