best news portal development company in india

सायबर फ्राड का अकाउन्ट अरेन्जर 5 हजार का इनामी दिनेश कुक्षी पुलिस की गिरफ्त में

SHARE:



धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

कुक्षी शेयरो मे इन्वेस्ट करके, भारी लाभ कमाने का झांसा देकर, आनलाईन पैमेन्ट, अलग-अलग ” बैंक खातो मे डलवाकर ठगी करनेवाली गैंग का पर्दाफाश “

“आरोपी ने कई लोगो के म्यूल बैंक खाते खुलवाकर जयपुर की फ्राड गैंग को दिये”

” करोड़ो रूपयो के सायबर फ्राड का खुलासा होने की संभावना “

“सायबर फ्राड की जड़ तक पहुँची कुक्षी पुलिस टीम “

नाम गिरफ्तारशुदा आरोपी दिनेश पिता हडमानराम जाणी जाति विश्नोई निवासी ग्राम मिठड़िया थाना बज्जू खालसा जिला बीकानेर (राजस्थान)

घटना का संक्षिप्त विवरणः थाना कुक्षी पर फरियादी दपेंश पिता शरदनारायण नीमे निवासी हनुमान कालोनी कुक्षी ने शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि अज्ञात आरोपियो ने सोशल मीडिया साईट पर सम्पर्क कर, फरियादी को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर, वाट्सऐप ग्रुप मे जोड़ा जिसमे शेयरट्रेडिंग के टिप्स दिये तथा आरोपियो द्वारा शेयरट्रेडिंग करने हेतु एन्ड्रायड एप्लीकेशन , लिन्क भेजकर डाउनलोड करवा दिया, उक्त एन्ड्रायड एप्लीकेशन में शेयर ट्रेडिंग करने हेतु, फरियादी दपेंश नीमे ने, नकद धनराशि आरोपियो द्वारा वाट्सऐप ग्रुप में दिये गये निर्देशानुसार अलग-अलग बैंक खातो मे ट्रान्सफर की तथा जमा की गई धनराशि के अनुपात मे, शेयर ट्रेडिंग हेतु बैलेन्स, फरियादी को आरोपियो द्वारा उक्त एन्ड्रायड एप्लीकेशन मे दिया गया। फरियादी ने उक्त एन्ड्रायड एप्लीकेशन में शेयरो की खरीदी-बिक्री की एवं जब फरियादी ने अपने पैसे वापस निकालना चाहे तो आरोपियो ने वाट्सऐप मैसेज के द्वारा, फरियादी से, निवेश किये गये पैसो पर, कमाये गये लाभ के एवज मे, टैक्स के रूप में, और रूपये देने की मांग की तथा फरियादी द्वारा उक्त

राशि जमा नही करने पर फरियादी दपेंश नीमे की आईडी उक्त एन्ड्रायड एप्लीकेशन मे ब्लॉक कर दी एवं सभी वाट्सऐप ग्रुप से भी रिमूव कर दिया। फरियादी द्वारा आरोपियो के उत्प्रेरित करने पर कोलकाता स्थित इन्डसईन्ड बैंक के करन्ट खातो मे कुल 5,26,980.26 रूपये आनलाईन ट्रान्सफर कर दिये गये। फरियादी के आवेदन पत्र की जांच पर थाना कुक्षी पर अपराध क्र. 172/2024 धारा 420,406 भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह द्वारा लगातार हो रही सायबर फ्राड की घटनाओ को देखते हुये प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर, विशेष टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी श्री सुनील कुमार गुप्ता कुक्षी को निर्देशित किया था। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो के पालन मे कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने विशेष टीम का गठन कर, प्रकरण की लगातार मानीटरिंग कर जिन बैंक खातो मे पैसे भेजे गये थे उनकी केवायसी डिटेल्स

एवं विभिन्न खातो मे लगातार किये गये मनी ट्रान्सफर को ट्रैक करते हुये आरोपियो को नामजद किया।

दौराने अनुसंधान फरियादी से पैसे प्राप्त करनेवाले बैंक खातो की जानकारी ली जाकर उन बैंक खातो से आगे कई अन्य बैंक खातो में, कई लेयर मे पेमेन्ट ट्रान्सफर करना पाया गया है जिनकी केवायसी डिटेल्स, स्टेटमेन्ट व खाते मे दर्ज मोबाईल नम्बरो के आधार पर आरोपी अनिलकुमार पिता भागीरथराम विश्नोई निवासी ग्राम गांधीसागर पुलिस थाना भीयासर जिला फलौदी राजस्थान को दिनांक 28/12/2024 को गिरफ्तार किया गया। अनिल ने बताया कि उसने बीकानेर राजस्थान के दिनेश पिता हडमानराम जाणी जाति बिश्नोई के कहने पर दिनेश के साथ कोलकाता जाकर दो बैंको मे करन्ट खाते खुलवाकर दिनेश को दिये थे। कुक्षी पुलिस थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा आरोपी दिनेश जाणी की गिरफ्तारी हेतु सहायक उपनिरीक्षक चंचलसिंह चौहान के नेतृत्व मे पुलिस टीम को राजस्थान भेजा गया था। पुलिस टीम ने कई दिनो तक दिनेश जाणी की तलाश बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भारत-पाकिस्तान के बार्डर के ईलाको मे करते कोई सफलता नही मिल रही थी। आरोपी दिनेश जाणी के नाम पर उसके पैतृक गाँव मिठड़िया मे कोतई भी संपत्ति नही होकर, आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी दिनेश जाणी की गिरफ्तारी हेतु माननीय पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा 5,000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

कुक्षी पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुये, राजस्थान के रेतीले रेत के धोरो मे, सायबर सेल धार के तकनीकी सहयोग से लगातार आरोपी दिनेश जाणी की तलाश की जा रही थी जो दिनांक 04/05/2025 को आरोपी दिनेश जाणी को बीकानेर, राजस्थान से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी दिनेश को कुक्षी लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने जयपुर की सायबर फ्राड गैंग को 7 अलग-अलग करन्ट बैंक खाते खुलवाकर सायबर फ्रॉड में ठगी में उपयोग करने हेतु देना बताया है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी दिनेश जाणी को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिससे सायबर फ्राड गैंग के कार्य करने के तरीके एवं विभिन्न बैंक खातो मे भारी मात्रा मे रूपयो के आनलाईन ट्रान्जेक्शन के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। आरोपी दिनेश जाणी के पास कई मोबाईल सिमे होना पाया गया है, जिनका प्रयोग बैंक खाते खुलवाने एवं आनलाईन आपरेट करने हेतु किया गया है। कुछ मोबाईल नम्बरो मे आरोपी का नाम-पता फर्जी होना ज्ञात हुआ है। आरोपी दिनेश के पास कई फर्जी आईडेन्टिटी होने की भी संभावना है।

इस उल्लेखनीय सफलता मे निरीक्षक राजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक चंचलसिंह चौहान, प्र.आर. 213 सतीश, प्र.आर. 440 वेस्ता सोलिया, आर. 655 प्रदीप, 1100 लोकेश, 462 नीरज, 886 अजय, 45 महेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा कुक्षी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *