best news portal development company in india

वार्ड 41 में खिला कमल, भाजपा के डॉ. रेहान सिद्दीकी ने कांग्रेस के किले को ढहाया, 2620 मतों से जीत दर्ज की…

SHARE:

 भोपाल / जैसा की भाजपा की जीत की हवा चल रही थी और वार्ड 41 के मतदाता भी उसी हवा में बह गए और वार्ड में पहली बार कमल खिल गया वार्ड 41 में हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉ. रेहान सिद्दीकी ने कमाल करते हुए कांग्रेस के अभेध किले में सेंध लगा दी और कांग्रेस के किले को ढहा दिया वार्ड 41 में भाजपा पहली बार जीती डॉ रेहान सिद्दीकी अपनी जीत के शुरू से दावे कर रहे थे और उनका दावा सच भी हो गया।

पुरानी जेल स्थित मतगड़ना स्थल पर मतों की गिनती 9 बजे शुरू हो चुकी थी और भाजपा के डॉ. रेहान सिद्दीकी शुरू से कांग्रेस पर बढ़त बनाते हुए चले और उनकी बढ़त अंत तक कायम रही और नतीजा ये हुआ डॉ. रेहान सिद्दीकी ने वार्ड 41 के त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के मोहम्मद फहीम और निर्दलीय अहमद अकबर खान को 2620 वोटो से हरा दिया भाजपा के डॉ. रेहान सिद्दीकी को कुल 4873 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस के मोहम्मद फहीम को 2253 वोट मिले पिछले चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहने वाले निर्दलीय अहमद अकबर खान तीसरे नम्बर पर रहे उन्हें 2164 वोट मिले। बाकी प्रत्याशियों की ज़मानत ज़ब्त हो गई निर्दलीय प्रत्याशी काज़ी आसिफ उद्दीन को कुल 364 वोट मिले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी असद अली को 145 मत प्राप्त हुए कोट के चुनाव-चिन्ह पर लड़े निर्दलीय अज़हर मिर्ज़ा को 98 वोट मिले इसी तरह AIMIM के प्रत्याशी तौकीर निज़ामी को 78 वोट मिले निर्दलीय अलीमुद्दीन (बिल्ला) को 25 और मोहम्मद कलीम को 3 वोट मिले।

भाजपा के प्रत्याशी डॉ. रेहान सिद्दीकी के साथ मतगड़ना स्थल पर उनके सैंकड़ो समर्थक मौजूद थे और जैसे ही डॉ. रेहान सिद्दीकी की जीत का ऐलान हुआ समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और उमंग के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया और डॉ. रेहान सिद्दीकी को बधाई और मुबारकबाद देने का सिलसिला हो गया था।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *