best news portal development company in india

महेश्वर विधानसभा 183 के 8 बीएलओ, गणना पत्रकों का शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने पर सम्मानित

SHARE:

खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के निर्देशन में जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 का कार्य जारी है। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना फार्मो का वितरण एवं संकलन कर बीएलओ एप पर ऑनलाइन डिजिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में 22 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर के 8 बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना पत्रकों का शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूर्वा मंडलोई ने सम्मानित किया है।

 इनमें मतदान केंद्र क्रमांक 21 सलिपुरा के बीएलओ श्रवण निमाड़ी, 28 नवरंगपुरा के कमल डावर, 42 गावला के कालूसिंह डावर, 107 बडदिया के राजू यादव, 123 पाडल्या बुजुर्ग के  अभिनन्दन पटेल, 128 चिनगुन के राकेश उपाध्याय एवं मतदान केंद्र क्रमांक 205 घोघनाथ के बीएलओ अशोक धुरकरी शामिल है, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा से पूर्व विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किया है। बीएलओ के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कैलाश सस्तिया, नायब तहसीलदार संजय भावेल, निर्वाचन सुपरवाइजर मानसिंह चौहान एवं पूजा उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा, विजय सोलंकी और सहयोगी कर्मचारियों ने भी बधाई दी है।
best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई