best news portal development company in india

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में हितग्राहियों को मिल रहा तुरंत योजनाओं का लाभ

SHARE:

 

इक़बाल खत्री

खरगोन । मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत जिले के ग्रामों में एवं वार्डों में लगने वाले शिवरों का लाभ हितग्राहियों को तत्काल मिल रहा है। ग्रामीणों को अपने ग्राम में ही समस्त 63 प्रकार की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त होने से आम जनता में हर्ष व्याप्त है। 18 दिसंबर को आयोजित शिविर में 1605 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 1028 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया एवं 533 प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई कर दी गई है। 

लंबित प्रकरणों के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं जिला पंचायत के सीईओ आकाश सिंह द्वारा बारीकी से समीक्षा की जा रही है। 18 दिसंबर को जिले की 20 ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। 

19 दिसंबर को बड़वाह विकासखण्ड के ग्राम बाल्या, भोगावा सिपानी, जगतपुरा हनुमंत्या में, भगवानपुरा जनपद के मदनीखुर्द, बोरखेड़ा में, सेगांव जनपद के ग्राम रसगांव, दसनावल में, गोगांवा के ग्राम खेड़ीखुर्द एवं ठिबगांव, कसरावद के ग्राम बेसरकुण्ड, बलखड़, छोटी कसरावद, माकड़खेड़ा व सिनगुन, महेश्वर जनपद के ग्राम ईटावदी, झिरन्या के ग्राम लखापुर एवं भीकनगांव विकासखण्ड के ग्राम बोरगांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *